साल में एक बार खुलता है मंदिर जाने का रास्ता, पहाड़ियों के बीच लगता है मेला
पचमढ़ी में सतपुड़ा की वादियों में स्थित नाग मंदिर पर सालाना लगने वाले नागद्वारी मेले की शुरुआत हो गई है, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा साल में केवल एक बार ही इस रास्ते को खोला जाता है.
सतपुड़ा के जंगल
होशंगाबाद। जिले के पचमढ़ी में सतपुड़ा के जंगलों में लगने वाले नागद्वारी मेले की शुरुआत हो चुकी है. हर साल लगने वाला ये मेला सतपुड़ा के जंगल के बीचो-बीच स्थित नाग मंदिर पर लगता है, जहां जाने का रास्ता साल में एक बार ही खुलता है. यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु इस प्रसिद्ध स्थान को मिनी अमरनाथ के नाम से भी जानते हैं.