मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साल में एक बार खुलता है मंदिर जाने का रास्ता, पहाड़ियों के बीच लगता है मेला

पचमढ़ी में सतपुड़ा की वादियों में स्थित नाग मंदिर पर सालाना लगने वाले नागद्वारी मेले की शुरुआत हो गई है, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा साल में केवल एक बार ही इस रास्ते को खोला जाता है.

सतपुड़ा के जंगल

By

Published : Aug 2, 2019, 9:53 AM IST

होशंगाबाद। जिले के पचमढ़ी में सतपुड़ा के जंगलों में लगने वाले नागद्वारी मेले की शुरुआत हो चुकी है. हर साल लगने वाला ये मेला सतपुड़ा के जंगल के बीचो-बीच स्थित नाग मंदिर पर लगता है, जहां जाने का रास्ता साल में एक बार ही खुलता है. यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु इस प्रसिद्ध स्थान को मिनी अमरनाथ के नाम से भी जानते हैं.

नागद्वारी मेले की शुरुआत
5 अगस्त तक चलने वाले इस मेले के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. करीब 600 से अधिक जवान मेले की व्यवस्थाओं में लगाए गए हैं. वहीं पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है.मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 14 किलोमीटर पहाड़ी के बीच से गुजरना होता है और इसके लिए केवल एक ही रास्ता है, जिससे श्रद्धालु आते-जाते हैं, ये पूरी यात्रा पैदल ही तय करनी होती है जिसमें 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं. विशेष रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के श्रद्धालु यहां पहुंचतें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details