होशंगाबाद। मानसून आने के बाद अब जाकर प्रशासन की नींद खुली है. प्रशासन ने महिमा नगर कॉलोनी में कई सालों से रह रहे 117 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया है. दरअसल अधिक बारिश होने पर नर्मदा नदी का पानी बाढ़ के रूप में कभी भी यहां आ सकता है. प्रशासन का कहना है कि यह कॉलोनी डूब क्षेत्र में आता है, इसलिए हमने नोटिस जारी किया है.
महिमा नगर के रहवासियों का कहना है कि उन्होंने 1998 के पहले यहां प्लॉट लिए थे. इसकी रजिस्ट्री, प्लॉटों का नियमानुसार डायवर्सन भी किया गया है और इन्हें नगर पालिका द्वारा घर बनाने के लिए एनओसी भी दी गई है, तो ऐसे में अचानक नोटिस देकर मकानों को डूब क्षेत्र में बताकर तोड़ने की धमकी दी जा रही है. बारिश आते ही अब नगर पालिका को नियमों की याद आ रही है.