होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां उन्हें नया रोमांच देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी में मल्टीमीडिया और लेजर शो की शुरुआत करने जा रहा है. पर्यटकों को लुभाने के मकसद से यह एक और आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 120 रुपए खर्च करना होगा. इसमें 5 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. यह लेजर शो करीब 30 मिनट का रहेगा. (Laser show in Pachmarhi)
पचमढ़ी में लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र लेजर शो के जरिए पचमढ़ी का दिखेगा इतिहास
मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने बताया कि इस मल्टीमीडिया और लेजर शो के तहत 3D प्रोजेक्शन, मैपिंग, लाइटिंग और स्पेशल साउंड इफेक्ट से पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं की प्रस्तुति दी जाएगी. 3D एनिमेशन कंटेंट के जरिए पचमढ़ी के इतिहास और उसके महत्व को सामने लाया जाएगा. इसकी स्क्रिप्ट अवधेश वर्मा ने बनाई है. वाॅइस ओवर शम्मी नारंग और रिद्धिमा बग्गा के साथ संगीत सुधीर संजय रिखारी ने दिया है.
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर सैकड़ो की संख्या में पचमढ़ी पहुंचे पर्यटक, धूपगढ़ पहुंचकर सूर्योदय का लिया आनंद
इस कारण यह बनाया गया
विश्वनाथन ने बताया कि पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को सूर्यास्त के बाद मनोरंजन और समय व्यतीत करने के लिए कोई स्थान नहीं था. इसी वजह से पर्यटकों के लिए अब यहां पर सूर्यास्त होने के बाद रोजाना शाम को मल्टीमीडिया और लेजर शो देखने को मिलेगा. शो में आने वाले लोगों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया जाएगा. हर दिन पहले शो की शुरूआत शाम 7 बजे से होगी जो 7.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरा शो 7.45 बजे से 8.15 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही इस लेजर शो के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा.
पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र