होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार पाकर सम्मानित होने वाली इटारसी की दो कृषक महिलाओं को स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने होशंगाबाद पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में विधायक सीताशरण शर्मा भी मौजूद रहे. दोनों महिलाओं का नाम कंचन वर्मा और शिवलता महतो है. दोनों ने रबी और खरीफ की फसलों में उन्नत उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों कर्नाटक में कृषि कर्मण अवार्ड देकर सम्मानित किया था.
PM मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार पाने वालीं महिलाओं का किया गया सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार पाकर पाने वाली कृषक महिलाओं को स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया.
उदय प्रताप सिंह ने किया दो कृषक महिलाओं का सम्मान
वही दोनों महिलाओं का सांसद उदय प्रताप सिंह और विधायक डॉ सीताशरण शर्मा व पूर्व गृह मंत्री विजय दुबे और काकूभाई सहित कई अनेक नेताओं ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों महिलाओं को सम्मानित किया.
Last Updated : Jan 14, 2020, 12:05 PM IST