नर्मदापुरम।एमपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश से देश का सबसे व्यस्त ट्रेन रूट प्रभावित हुआ है. नरसिंहपुर में बारुरेवा पुल के पास रेलवे टैक की मिट्टी बह गई थी जिसकी वजह से कई ट्रेन नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा स्टेशन्स पर घंटों खड़ी हैं. रेल यात्री परेशान थे. कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली के पास मरम्मत का काम चल रहा है ताकि फिर ट्रेनों को इस लाइन पर सुचारू रूप से चलाया जा सके.
MP Train Traffic Disrupted: करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव, कई ट्रेनें का रूट डायवर्ट, देखें सूची
जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है. इस वजह से रेल सुरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. यहां देखिए ट्रेनों की सूची...
एमपी में कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट
ये भी खबरें यहां पढ़ें:
- MP Train Traffic Disrupted: जबलपुर-इटारसी रुट पर रेल ट्रैक बहा, UP-बिहार-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की ट्रेनें कैंसिल, रेल सेवा रोकी गईं
- MP Mandla Heavy Rain: थावर नदी पर नवनिर्मित पुल पर बाढ़, सिवनी-मंडला रोड बंद, दोनों ओर वाहनों की कतारें
- बारिश से नदी-नाले उफान पर: जलस्तर बढ़ने से नरसिंहपुर में झामर पुल डूबा, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
- Heavy Rain in MP: बालाघाट में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, बह गया पुल, कई गांवों से संपर्क टूटा
इन ट्रेनों को रूट डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी- जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
- गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.