होशंगाबाद/नर्मदापुरम।यूक्रेन में फंसे एमपी के60 छात्रों में से 2 को वापस स्वदेश लाया गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से यूक्रेन में मध्य प्रदेश के फंसे निवासियों के बारे में बात की. उन्होने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यूक्रेन सरकार के संपर्क में हैं. वहां से भारतीय लोगों को लाने का कार्य शुरू कर दिया है. मंगलवार रात को मध्य प्रदेश के 2 छात्रों को फ्लाइट के जरिए यूक्रेन से दिल्ली लाया गया है. आज ये दोनो भोपाल पहुंचे हैं. इसके साथ ही 24 फरवरी यानी की गुरुवार को एक फ्लाइट और एक फ्लाइट 26 फरवरी को यूक्रेन जाएगी. जहां से सभी छात्र-छात्राओं सहित भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लेकर आयेगी. (Ukraine from special flight students brought back )
कमलनाथ पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कमलनाथ आज भिंड दौरे पर हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में उनके पास 15 मिनट भी समय नहीं था कि वह भिंड दौरा कर सकें लेकिन अब वह भिंड दौरे पर गए पहुंचे रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ को अपने भिंड दौरे के दौरान लहार के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा कर एक पद छोड़ देना चाहिए. जिससे उनके भिंड दौरे की कुछ सार्थकता भी नजर आए.''