नर्मदापुरम। जिले की होशंगाबाद विधानसभा अनारक्षित है. पिछले तीन विधानसभाओं के नतीजे देख जाएं तो यहां पर बीजेपी ने ही जीत दर्ज की है. खास बात यह रही है कि यहां से ब्राह्मण प्रत्याशी ही चुनाव जीता है. होशंगाबाद विधानसभा सीट में 2023 के विधानसभा के लिए 2 लाख से मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित किया गया है. जिसमें 1,19270 पुरुष तो वहीं ही 104159 महिला मतदाता हैं. होशंगाबाद विधानसभा में 238 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
भाजपा का लगातार तीन बार से कब्जा:होशंगाबाद विधानसभा में अगर 2008 के चुनाव से 2018 तक देखा जाए तो यहां भाजपा का ही कब्जा रहा है. 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गिरिजा शंकर शर्मा ने कांग्रेस के विजय दुबे को 25320 वोटो से चुनाव हराया. उसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने डॉ. सीता शरण शर्मा को मैदान में उतारा उन्होंने कांग्रेस की रवि जायसवाल को 49296 वोटो के लंबे अंतराल हराया. 2018 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने डॉ. सीताशरण शर्मा को टिकट दिया और कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सरताज सिंह को मैदान में उतारा, यहां पर फिर डॉ. सीता शरण शर्मा ने 15217 वोटों से कांग्रेस को हराया.
गिरिजा शंकर शर्मा पर दांव लगा सकती है कांग्रेस:2008 में भाजपा से होशंगाबाद में विधायक रहे गिरिजा शंकर शर्मा ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थाम लिया है. राजनीतिक सूत्रों की मानना है कि इस बार होशंगाबाद विधानसभा से कांग्रेस गिरिजा शंकर शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाएगी, ताकि भाजपा को चुनौती दी जा सके. हालांकि भाजपा के सबसे प्रबल उम्मीदवार डॉ. सीताशरण शर्मा ही माने जा रहे हैं.