नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब वाइल्ड लाइफ सफारी के साथ ही पर्यटक अब बर्ड वॉचिंग का भी लुत्फ उठा पाएंगे. एसटीआर प्रबंधन जल्द ही इसका प्रयोगकरने जा रहा है. वाइल्ड लाइफ और बर्ड सफारी के लिए प्रबंधन पर्यटकों के लिए प्रबंधन नदी के किनारे पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए सोलर बोट का प्रयोग करने जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने प्रक्रिया पूरी कर ली है, जल्द ही एसटीआर क्षेत्र में नॉयज फ्री बोट का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.(MP Satpura tiger reserve solar boat brought soon). आवाज रहित होने से पर्यटक सफारी के मढ़ई क्षेत्र में बर्ड्स को करीब से देखने की सुविधा का आनंद ले सकेंगे.
लाया जाएगा सोलर बोट: नॉयज पॉल्यूशन और सफारी के इकोसिस्टम को देखते हुए एक नवाचार का प्रयोग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में किया जा रहा है. इसके माध्यम से पर्यटकों को बोट सफारी का आनंद लेते समय वाइल्डलाइफ और बर्ड वाचिंग में आसानी होगी. सोलर बोट के इस्तेमाल से सफारी में आने पर बोट में बहुत कम आवाज होने के चलते नदी के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटक बर्ड वॉचिंग और वाइल्डलाइफ का आनंद ले सकेंगे (Narmadapuram STR tourists enjoy bird safari). इससे नॉयज पॉल्यूशन नहीं होने के चलते पक्षी और वन्य जीव नदी के तट से आसानी से देखे जा सकेंगे.