मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satpura Tiger Reserve जल्द ही सोलर बोट से बर्ड सफारी का मजा लेंगे पर्यटक, नॉइज फ्री होगी बर्ड्स वॉचिंग - नर्मदापुरम के पर्यटक बर्ड सफारी का उठाएंगे लुत्फ

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जल्द ही सोलर बोट के जरिए टूरिस्ट बर्ड वाचिंग का आनंद ले सकेंगे. नॉयज पॉल्यूशन और इकोसिस्टम को देखते हुए एसटीआर प्रबंधन इसका प्रयोग करने जा रहा है(MP Satpura tiger reserve solar boat brought soon). बोट नॉयज फ्री होगी जिससे पक्षियों और नदी के किनारे पाए जाने वाले वन्य जीव आसानी से देखे जा सकेंगे. किसी भी तरह की आवाज न होने से पक्षियों को भी कोई परेशानी नहीं होगी.

mp satpura tiger reserve solar boat brought soon
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सोलर बोट जल्द लाया जाएगा

By

Published : Dec 24, 2022, 6:16 PM IST

नर्मदापुरम के पर्यटक बर्ड सफारी का उठाएंगे लुत्फ

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब वाइल्ड लाइफ सफारी के साथ ही पर्यटक अब बर्ड वॉचिंग का भी लुत्फ उठा पाएंगे. एसटीआर प्रबंधन जल्द ही इसका प्रयोगकरने जा रहा है. वाइल्ड लाइफ और बर्ड सफारी के लिए प्रबंधन पर्यटकों के लिए प्रबंधन नदी के किनारे पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए सोलर बोट का प्रयोग करने जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने प्रक्रिया पूरी कर ली है, जल्द ही एसटीआर क्षेत्र में नॉयज फ्री बोट का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.(MP Satpura tiger reserve solar boat brought soon). आवाज रहित होने से पर्यटक सफारी के मढ़ई क्षेत्र में बर्ड्स को करीब से देखने की सुविधा का आनंद ले सकेंगे.

लाया जाएगा सोलर बोट: नॉयज पॉल्यूशन और सफारी के इकोसिस्टम को देखते हुए एक नवाचार का प्रयोग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में किया जा रहा है. इसके माध्यम से पर्यटकों को बोट सफारी का आनंद लेते समय वाइल्डलाइफ और बर्ड वाचिंग में आसानी होगी. सोलर बोट के इस्तेमाल से सफारी में आने पर बोट में बहुत कम आवाज होने के चलते नदी के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटक बर्ड वॉचिंग और वाइल्डलाइफ का आनंद ले सकेंगे (Narmadapuram STR tourists enjoy bird safari). इससे नॉयज पॉल्यूशन नहीं होने के चलते पक्षी और वन्य जीव नदी के तट से आसानी से देखे जा सकेंगे.

Satpura Tiger Reserve कैमर में हुई कैद मस्ती, वीडियो में देखें बाघ के शावक की अठखेलियां

नॉयज फ्री होगा सोलर बोट: एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, पर्यटकों के लिए सोलर बोट लाने की योजना बना ली गई है. जल्द ही इसे लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ये बोट नॉयज फ्री रहने की वजह से वाइल्ड लाइफ डिस्टर्ब नहीं होगीे साथ ही पर्यटकों को भी एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जो सोलर बोट आ रही है, उसकी कीमत करीब 35 लाख है. जो जल्द ही यहां लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details