नर्मदापुरम।नायब तहसीलदार और नगर सैनिक ने जब रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक ने रास्ते में रोककर नायब तहसीलदार और नगर सैनिक को गाली देकर जान से मारने की धमकी दी. इटारसी थाने में ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से :पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को रामपुर बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली जो अवैध रेत से भरी हुई थी, उसे रोका गया. ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर लक्ष्मण एक्के पिता दिनेश एक्के को पकड़ा गया. उसने बताया कि ट्रैक्टर मालिक प्रदीप पाल पिता बिहारी लाल पाल 26 साल कांदई पथरोटा के कहने पर अवैध रेत का परिवहन कर रहा है.
Betul Sand Mafia: रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग ने पकड़ा, आरोपियों ने की महिला बीट गार्ड को कुचलने की कोशिश
रोकने पर मारपीट कर दी :नायब तहसीलदार ने मौके पर पटवारी लोकेश ठाकरे और नगर सैनिक संतोष चौरे द्वारा रेत से भरी ट्राली को जप्त कर इटारसी कृषि उपज मंडी में खड़ी करने को कहा. इसी दौरान लोहारिया रामपुर मोड़ पर ट्रैक्टर मालिक प्रदीप पाल आ गया और ड्राइवर लक्ष्मण के साथ रास्ता रोककर ट्रैक्टर ट्राली को नहीं जाने दिया और गालियां दी. ट्रैक्टर मालिक ने नगर सैनिक संतोष चौरे पर मारपीट भी कर दी. साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार से मेरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी तो जान से मार दूंगा. MP sand mafia, Threatening Naib Tehsildar, Freed sand tractor