मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश

शनिवार को क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और समस्या सुनी. जिसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्होंने समुचित निर्देश दिए.

MP Rao Uday Pratap Singh
सांसद राव उदय प्रताप सिंह

By

Published : Nov 1, 2020, 4:34 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और समस्या सुनी. जिसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्होंने समुचित निर्देश दिए. नागरिक और कार्यकर्ताओं ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह से सिवनी मालवा से निकले बायपास की दुर्दशा के ऊपर विस्तार से चर्चा की और दुरुस्त कराने की बात की.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों की ली बैठक

नागरिकों ने बताया कि बायपास खराब होने के कारण भारी वाहन भी नगर के अंदर से निकल रहे हैं. जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम होता रहता है. वहीं शहर में प्रेशर हार्न के कारण आम नागरिक परेशान है. नगर पालिका की ओर से होने वाले जल वितरण के लिए भी सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया और बताया कि पर्याप्त बिजली वोल्टेज ना मिल पाने के कारण भिलाड़िया घाट से नर्मदा का पानी सिवनी मालवा नहीं आ पाता है और दो, तीन दिन तक सप्लाई बंद रहती है.

आम नागरिकों को पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है. नाहर में पानी चालू हो जाने के बाद भी नहरों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण किसानों को पानी मिलने की वजह एस्केप चैनल और नालों से पानी बह कर नष्ट हो रहा है. सांसद ने इस समस्या के ऊपर अधिकारियों से चर्चा की और जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश में कई जगह होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा की भाजपा मजबूत स्थिति में है और हम 28 में से 28 सीटों पर जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details