होशंगाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले का विरोध करने पर बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रताप ने कहा कि कांग्रेस विषय और व्यवस्था से भटकी हुई पार्टी है. उसे पता ही नहीं है कि करना क्या है.
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को बताया विषय-व्यवस्था से भटकी हुई पार्टी - एमपी न्यूज
बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विषय और व्यवस्था से भटकी हुई पार्टी है.
उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध विपक्षी नहीं, बल्कि सिर्फ कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस विषय और व्यवस्था से भटकी हुई पार्टी है. कांग्रेस में आंतरिक प्रजातंत्र ही नहीं है. नेताओं का आपस में कोई सामंजस्य नहीं है. लोगों को लेकर कैसे आगे बढ़ना है, इसे लेकर कोई मंथन नहीं किया जाता है.
कांग्रेस के नौजवान जो लीडरशिप कर रहे हैं, वो कह रहे हैं की अनुच्छेद 370 हटाने का काम राष्ट्र हित में किया गया है. इसका विरोध बिना सोच समझ वाले व्यक्ति ही कर रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस में खुद दो फाड़ है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उस वक्त पूरा विपक्ष खड़ा था, वैसा ही मौका था जब सरकार के समर्थन में पूरा विपक्ष खड़ा है. सिर्फ कांग्रेस को छोड़कर सभी साथ में हैं. बता दें लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओ से मिलने सांसद सिवनी मालवा रेस्ट हाउस पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओ से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी.