मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने वाले सांसद राव उदयप्रताप ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - मध्य प्रदेश ट

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले होशंगाबाद से सांसद रावउदय प्रताप ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना विजन बताया. उदयप्रताप ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की रहेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ केवल छल किया है.

सांसद रावउदय प्रताप सिंह

By

Published : Jun 13, 2019, 10:56 PM IST

भोपाल। होशंगाबाद लोकसभा सीट से प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसद रावउदय प्रताप सिंह ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता में मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए वे केवल क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे. सांसद का कहना कि जनता ने तीसरी बार विश्वास जताया है और भारी मतों से विजय बनाया है. जिससे मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है.

सांसद राव उदयप्रताप ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

बीजेपी सांसद रावउदय प्रताप सिंह का कहना है कि वे अपने छेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास किए जाएंगे. जबकि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. रावउदय प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का काम किया है. चाहे उज्जवला योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना. जबकि संसदीय क्षेत्र को ओडीएफ भी बनाया गया है.

रावउदय प्रताप ने कहा कि इन्ही सब कामों की वजह से मुझे जनता ने एक बार फिर मौका दिया है. उन्होंने कहा कि होशंगाबाद क्षेत्र में कृषि के लिए बहुत संभावनाएं है जिसको पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती पर रावउदय प्रताप ने कहा कि तत्तकालीन बीजेपी सरकार में प्रदेश में अच्छी बिजली थी. लेकिन वर्तमान की कांग्रेस सरकार बिजली सफ्लाई करने में नाकाम साबित हो रही है.

कांग्रेस ने किया किसानों के साथ छल
रावउदय प्रताप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर प्रदेश में सरकार में आई है, अब वो किसानों के इसी मुद्दे पर घिरती नजर आ रही है ,और अब सरकार ने किसानों को साधने के लिए नया तरीका अपनाने जा रही है, जिसमे अब सरकार सबसे कम कर्ज वालो का कर्ज सबसे पहले माफ करेगी. कमलनाथ सरकार के इस फैसले पर सांसद उदय प्रताप का कहना है कि, सरकार ने किसानों के साथ झल किया है और अब ये नई इस्कीम लेकर आ रही है, जो किसानों के साथ एक छलावा मात्र है. होशंगाबाद से सांसद चुने गए राव उदय प्रताप सिंह ने इस बार करीब 5,50 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details