होशंगाबाद। सांसद राव उदय प्रताप सिंह कुछ समय के लिए इटारसी आए थे, जहां वो सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी के पिता के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. राजा तिवारी के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों द्वारा मुंबई में हुई घटना को लेकर राव ने कहा कि शासन प्रशासन को अपनी मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए. कंगना रनौत को लेकर सांसद राव का कहना था कि उनको उनका काम करने देना चाहिए था.
कंगना रनौत पर बोले सांसद उदय प्रताप सिंह, कहा- प्रशासन को मर्यादा में रहकर करना चाहिए काम - सांसद राव उदय प्रताप पहुंचे होशंगाबाद
होशंगाबाद में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की और मुंबई मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना रनौत को लेकर सांसद राव का कहना था कि उनको उनका काम करने देना चाहिए था. सरकार को अपना काम करने देना चाहिए. शासन प्रशासन को मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए.
![कंगना रनौत पर बोले सांसद उदय प्रताप सिंह, कहा- प्रशासन को मर्यादा में रहकर करना चाहिए काम rao reached to hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:12:02:1599795722-mp-hos-01sansad-pkg-mpc10061-11092020091116-1109f-1599795676-3.jpg)
सरकार को अपना काम करने देना चाहिए. कई बार राजनैतिक व्यक्ति या राजनैतिक संस्था या व्यवस्था के द्वारा कोई भी आंशिक गलत कार्य करने से माहौल खराब होता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्तमान में मुंबई में हो रहा है. अब परिस्थिति विपरीत हो रही है, लाॅ एंड ऑर्डर भंग हो रही है.
संसदीय क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को लेकर सांसद राव का कहना था कि कोरोना को रोकने का इलाज लॉकडाउन नहीं है. लोगों को स्वयं अपनी जवाबदारी महसूस करते हुए इसका पालन करना आवश्यक है. इस मौके पर कई भाजपा नेता भी उनके साथ थे.