नर्मदापुरम।इटारसी के समीप एक गांव के घर के अंदर साढे पांच फीट लंबे कोबरा सांप होने से सनसनी फैल गई. कोबरा सांप ने ढाई फीट लंबे सांप निगला हुआ था. यह रेस्क्यू सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने ग्राम डूडू गांव में विनय तिवारी के घर रात्रि में किया गया.
कोबरा ने निगला दूसरे सांप को कोबरा को जंगल में छोड़ा : सर्पमित्र रोहित ने बताया रात्रि 9 बजे गांव पहुंचकर कोबरा प्रजाति के एक बड़े सर्प को सुरक्षित पकड़ा गया है. कोबरा सांप ने एक दूसरे बिना जहर वाले सांप को खाया हुआ था. कोबरा सर्प को बागदेव चौकी में पुनर्वास के लिए तवानगर जंगल में छोड़ दिया गया. रोहित यादव ने बताया कि मजदूर को अनाज की बोरी के पास सांप कमरे में दिखा था, जिसकी सूचना उन्हें दी गई.
Tawa Dam Snakes Rescue तवा डैम पर 100 फीट की ऊंचाई पर छुपा था खतरनाक 7 फीट का सांप, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
मरे सांप को कोबरा के शरीर से निकाला :रोहित को जब कोबरा सांप पकड़ने के बाद वजन ज्यादा लगा तो उन्हें शक हुआ कि कोबरा सांप ने किसी चूहे या अन्य जीव जंतु को निगला होगा. सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने जब कोबरा के शरीर पर प्रेस किया तो करीब ढाई फीट के कॉमनसैंड बोआ प्रजाति का सांप मृत अवस्था में बाहर निकला. उन्होंने बताया कि सुबह साढे़ 5 फीट के कोबरा सांप को तवानगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. Five feet long cobra, Cobra rescue, Swallowed another snake, snake expert rescued