मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Narmadapuram मोबाइल व टीवी की लत से परेशान युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की

मोबाइल और टीवी की लत लिप्त युवक ने तानों से परेशान (Troubled by mobile and TV addiction) होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. नर्मदापुरम जिले के पिपरिया के 19 वर्षीय युवक ने खुद को जलाकर जान देने की कोशिश की. युवक को 100 डायल से पिपरिया अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बाद युवक की हालत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

young man tried to commit suicide
युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की

By

Published : Dec 12, 2022, 11:53 AM IST

नर्मदापुरम।गौतम पिता ओंकार सिंह जगेत 19 वर्ष निवासी पचमढ़ी विहार कॉलोनी ने जंगल में जाकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर अपने ऊपर आग लगा ली. युवक गंभीर रूप से झुलस गया. इसकी सूचना हंड्रेड डायल को लगी.उसे पिपरिया के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्टेशन रोड थाना पिपरिया प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि हमें ग्राम झिरिया के पास स्थित जंगल में एक युवक द्वारा अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की सूचना मिली थी.

रातभर मोबाइल पर गेम खेलता था : युवक ने पुलिस को बताया कि काम न करने सहित अन्य तानों से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पिता ओंकार सिंह जगेत ने बताया कि पिछले 2 माह से मेरा बेटा घर से बाहर नहीं निकला है. अगर उससे हम लोग कोई काम की कहते तो वह सुनता नहीं था. वहीं वह रातभर मोबाइल पर गेम व टीवी देखता था.

मोबाइल गेम को लेकर भिड़ गए दो युवक, खूब चले चाकू, दोनों घायल, एक हालत गंभीर

पिता ने किया लोगों से आग्रह :परिजनों ने बताया कि उसने घर पर दोस्तों के साथ पचमढ़ी जाने को कहा लेकिन मना करने पर वह सुबह 4 बजे अपनी स्कूटी से निकल गया. बड़े बेटे ने सुबह 8 बजे सूचना दी कि उसने जंगल में जाकर आग लगा ली. वह अस्पताल में है. युवक के पिता ने लोगो से आग्रह किया कि अपने बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रखें. जैसा मेरे बच्चे ने किया है. वह भविष्य में किसी और बच्चे के साथ ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details