नर्मदापुरम।गौतम पिता ओंकार सिंह जगेत 19 वर्ष निवासी पचमढ़ी विहार कॉलोनी ने जंगल में जाकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर अपने ऊपर आग लगा ली. युवक गंभीर रूप से झुलस गया. इसकी सूचना हंड्रेड डायल को लगी.उसे पिपरिया के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्टेशन रोड थाना पिपरिया प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि हमें ग्राम झिरिया के पास स्थित जंगल में एक युवक द्वारा अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की सूचना मिली थी.
रातभर मोबाइल पर गेम खेलता था : युवक ने पुलिस को बताया कि काम न करने सहित अन्य तानों से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पिता ओंकार सिंह जगेत ने बताया कि पिछले 2 माह से मेरा बेटा घर से बाहर नहीं निकला है. अगर उससे हम लोग कोई काम की कहते तो वह सुनता नहीं था. वहीं वह रातभर मोबाइल पर गेम व टीवी देखता था.