नर्मदापुरम।कलेक्ट्रेट गेट के पास कोठी बाजार निवासी सत्यम यादव, अभिषेक वर्मा, सौरभ वर्मा, शुभम वर्मा और दूसरे पक्ष से आशु रैकवार, अजय रैकवार के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई. थोड़ी ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की से भी मारपीट की जा रही है.
घटना दो दिन पुरानी है :कोतवाली थाने से जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 9.30 बजे की है. कलेक्ट्रेट गेट के सामने कोठी बाजार में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें फरियादी आरती पति सत्यम यादव (20) निवासी भोले बाबा के पास कृष्णा कॉलोनी कोठी बाजार की रिपोर्ट पर अभिषेक वर्मा, सौरभ वर्मा, शुभम वर्मा निवासी कोठी बाजार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.