मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Narmadapuram: गोलीकांड में घायल ने ही खुद पर किया था फायर, साजिश में दोस्त व परिजन शामिल

युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही साजिश के तहत खुद पर गोली चलाई. पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घायल ने खुद ही गोली चलाई. इस साजिश में युवक के दोस्त व परिजन शामिल हैं. ये साजिश क्यों रची. इसका खुलासा भी पुलिस जल्द करेगी.

MP Narmadapuram
गोलीकांड में घायल ने ही खुद पर किया था फायर

By

Published : Jun 6, 2023, 11:18 AM IST

नर्मदापुरम।रविवार सुबह हुए गोलीकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. एसपी गुरुकरण सिंह ने कोतवाली थाने में मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोलीकांड का साजिश करने वाला स्वयं पीड़ित है. जिसने कूटरचित कर पूरी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने करीब 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें यह खुलासा हुआ है. घायल युवक ने ही अपने ऊपर गोली चलाई थी. युवक की गाड़ी का एक्सीडेंट नारायण नगर की पुलिया के पास हुआ था.

गोली चलाने के बाद पुलिस को दी सूचना :गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद आरोपी ने उसे घटनास्थल पर खड़ा कराया. बाद में लोगों को घटना की फोन पर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए 307 का मामला कोतवाली थाने में कायम किया गया था. इस संबंध में डिटेल में विवेचना की गई और यह पाया गया कि पूरा घटनाक्रम कूटरचित था, ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई. पूरे घटनाक्रम को करने वाले खुद फरियादी, फरियादी के साथी, फरियादी के घरवाले थे, सभी ने मिलकर ये साजिश रची. ये साजिश क्यों रची, इसका खुलासा भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद करेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

साजिश का पता लगा रही पुलिस :एसपी ने बताया कि एक्सीडेंट नारायण नगर पुलिया पर हुआ था. उसके बाद पूरी कहानी आरोपियों ने रची. आरोपी ने खुद अपने ऊपर फायर किया. आरोपी ने गाड़ी के अंदर से ही फायर किया. फिर झूठी रिपोर्ट पुलिस के सामने पेश की. इस संबंध में डिटेल में टेक्निकल एविडेंस, एफएसएल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा प्राप्त किए गए. आरोपियों के खिलाफ धारा 182, 211, 193 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई विक्रम रजक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details