नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के बीटीआई स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली वाली दो छात्राओं ने कोतवाली थाने में परिजनों के साथ पहुंचकर मारपीट करने की शिकायत की है. शिकायती आवेदन में छात्राओं ने ज्ञानोदय बालिका छात्रावास की अधीक्षका पर डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्राओं के अनुसार उन्हें हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने छात्राओं का मेडिकल कराकर मामला जांच में ले लिया है.
डंडे से पीटने का आरोप :दरअसल, छात्रा के परिजन देवीदास पवार ने बताया कि मेरी बेटी बीटीआई स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में पढ़ाई करती है. बेटी के पेपर चल रहे हैं. इसलिए बच्चे हॉस्टल में ऊपर के फ्लोर पर पढ़ाई करने गए थे. परिजन के मुताबिक पढ़ाई के दौरान बिजली और पंखा चालू देखकर हॉस्टल की अधीक्षिका ने छात्राओं की डंडे से पिटाई कर उन्हें अपशब्द भी कहे. परिजनों ने बताया पूरा मामला 6 अप्रैल का है. जब अन्य छात्रा के परिजन मिलने हॉस्टल पहुंचे तो इसकी सूचना हमें मिली.