नर्मदापुरम/नीमच/इंदौर।नमर्दापुरमजिले में 3 साल पहले सिवनी मालवा के ग्राम आयपा में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के 8 लोगों ने 3 लोगों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में सभी 8 आरोपियों को जिला न्यायालय ने 3-3 बार उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही जुर्माना भी ठोका है. इस मामले में फरियादी महिला ने 28 नंवबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लड़का कुंअरसिंह व पति बालाराम खेत पर काम करने गए थे. इसी दौरान उनके लड़के कुंअर सिंह पर राम सिंह यदुवंशी व उसके लड़के अनवर, शेरसिंह, जुगल, भूरा उर्फ अनिरुद्व ने हमला कर दिया. इस दौरान उसे घसीटकर डंडे व लोहे की रॉड से पीटा गया.
रस्सी से बांधकर पीटा :शिकायत में बताया गया था कि महिला का नाती आयुष उन्हें पीछे से बचाने गया तो शेरू और जुगल के लड़के रस्सी लेकर आये और कुंअर सिंह को बबूल के पेड़ से बांध दिया. आयुष को सीमेंट की रिंग से रस्सी से बांध दिया. सभी लोगों ने दोनों से मारपीट की. महिला ने बीचबचाव करने गई तो उसे भी अनवर, भूरा उर्फ अनिरुद्व, गिरजाबाई, कलाबाई एवं भुरी बाई ने पकड़ कर घर के बाहर रोड पर पड़े कल्टीवेटर से बांध दिया.
कोर्ट ने जुर्माना भी ठोका :शिकायत में कहा गया था कि मारपीट से कुंअर सिंह व आयुष भी बेहोश हो गए. महिला का लड़का राजेन्द्र उर्फ राजू बोदड़ी भी जहगड़े खबर पाकर वहां पहुंचा, जिसे धमकी देते हुए उसे भी मारने दौड़े. तभी राजू भागा जिसका पीछा कर तुलाराम के खेत में पकड़कर सभी ने मारपीट की. कुंअर सिंह, राजेन्द्र व आयुष को बेहोशी हालत में लाकर रामसिंह के घर के सामने पटक दिया. अनवर ने तीनों के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ाकर तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी. जिला लोक अभियोजन अधिकरी राजकुमार नेमा ने बताया कि सभी आरोपियों को तीन-तीन बार आजीवन कारावास एवं प्रत्येक आरोपी को पांच-पांच पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है.
नीमच में अडानी विल्मर हादसे में फैसला :नीमच एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा ने बताया कि घटना 8 साल पहले ग्राम भाटखेडा स्थित अडानी विल्मर लिमिटेड की है. घटना के दिन कारखाने के ईटीपी वाटर टैंक में वेस्ट गाद थी, उसे खाली कर सफाई करने के लिए 5 श्रमिकों को उतारा गया था. टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण पांचों श्रमिक बेहोश हो गये थें, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान पांचों की मृत्यु हो गई थी. ये मामला उस समय काफी सुर्खियों में रहा था.