मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bikers Group Accident बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के लिए भोपाल लाते वक्त मौत - MP Tourism Riding Tour

एमपी टूरिज्म राइडिंग टूर MP Tourism Riding Tour पर निकले बाइकर्स ग्रुप का एक बाइकर ट्रक की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भोपाल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. हादसा नर्मदापुरम पिपरिया के स्टेट हाईवे 22 पर सोहागपुर में हुआ. बाइकर्स की रैली का समापन मंगलवार को भोपाल में होना था. ये सभी बाइकर 21 सितंबर को खजुराहो से रवाना हुए थे. MP Narmadapuram news, Member bikers group died, Biker died accident, Biker hit by truck, Death during treatment, MP Tourism Riding Tour

Bikers Group Accident
बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Sep 27, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:56 PM IST

नर्मदापुरम। सड़क हादसे में फेमस यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की मौत हो गई है. 23 साल के अभ्युदय इंदौर के रहने वाले थे. मिश्रा एक बाइकर्स ग्रुप के साथ 21 सितंबर को खुजराहो से पचमढ़ी के लिए निकले थे. यहां से यह ग्रुप पांडव गुफा घूमने के बाद सोहागपुर के मढ़ई के लिए निकला. इसी दौरान रास्ते में स्टेट हाईवे 22 पर सोहागपुर में पिपरिया की तरफ आ रहे ट्रक ने अभ्युदय मिश्रा की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.

बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य ट्रक ने मारी टक्कर

भोपाल के लिए रेफर किया :हादसे में घायल हुए बाइक चालक अभ्युदय मिश्रा को पहले सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. एक्सीडेंट में मिश्रा के दाहिने पैर और जांघ में गंभीर चोट आई थी. जिला अस्पताल से उन्हें भोपाल रेफर किया गया. यहां से भोपाल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई.

बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य ट्रक ने मारी टक्कर

MP Bike Riders 600 km के सफर पर निकले 32 बाइक राइडर्स, खजुराहो को नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार बनाना मकसद

भोपाल में रैली का समापन :बताया जा रहा है कि जिस टूर पर यह बाइकर्स ग्रुप निकला था, उसका समापन मंगलवार 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर भोपाल में होना था. राइडर्स इन द वर्ल्ड का आयोजन "MOUSTACHE ESCAPE" जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 21 सितंबर को खुजराहो से किया गया था. हादसे में अभ्युदय मिश्रा की मौत से बाईकर्स ग्रुप में मातम पसरा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूट्युबर और गेमिंग एप्प लांचर अभ्युदय मिश्रा के लाखों फैंस थे. MP Narmadapuram news, member bikers group died, Biker died accident, Biker hit by truck, death during treatment

Last Updated : Sep 29, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details