नर्मदापुरम।जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा के अनुसार 13 जुलाई 2015 को घटनास्थल सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के शासकीय जंगल कोर क्षेत्र में महावत मनीराम एवं गन्नूलाल ने गश्ती के दौरान 8-10 लोगों को अवैध रूप से प्रवेश करते हुए देखा. इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर आरोपियों का पीछा किया गया, परंतु वे जंगल में भाग गये. टीम ने आरोपियों के पदचिह्नों का पीछा किया. घटनास्थल की तलाशी लेने पर वन्य प्राणी पैंगोलिन की खोपड़ियां, चाकू एवं अन्य सामग्री बरामद की गई.
टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने की थी जांच :टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अधिकारियों द्वारा विवेचना के दौरान आरोपियों से बाघ की एक खाल जब्त की गई. इसके बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. रितु वर्मा कटारिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीन दिन पहले इस पर फैसला सुनाया.