होशंगाबाद।विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी स्थानों पर व्यापारी और आम जनता लॉकडाउन खुलने के साथ ही अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने और जीवन को सुचारू बनाने के इंतजार में हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद हमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप ही काम करना होगा. साथ ही लॉकडाउन 4.0 की तैयारी भी है. जिसे लेकर सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सरकार के द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने आईटी सेंटर पर आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस संबंध में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने व्यापारियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्या को जाना. उन्होंने कहा, ये सामान्य परिस्थितियां नहीं है, ये प्राकृतिक आपदा है. पूरे देश में इसे लेकर गाइडलाइन बनी है, स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन तय करेगा की बाजार कब खुलेगा और परिस्थितियां कैसे सुचारू होंगी. 17 मई के बाद नई नीति तय होगी, लोग सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, व्यवस्था चलती रहे और आर्थिक गतिविधियां भी चले, ये जिला और स्थानीय प्रशासन तय करता है.
उन्होंने कहा कि, आप सभी सोशल डिस्टेंस रखें, बाजार खुलेंगे. सांसद ने कहा कि, गरीब की अपेक्षा से ज्यादा सरकार ने मदद की है. सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंस रखने और मास्क का इस्तेमाल करने की बात भी कही. पुलिस थाने के पास बने आईटी सेंटर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक ली. बाजार खोले जाने सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा की.