नर्मदापुरम।जबलपुर से रवीना कोरी मुंबई जा रही थी. बैग में 30.65 लाख रुपये रखे थे. यह युवती अपने मालिक की ये राशि लेकर मुंबई जा रही थी. युवती का मालिक इलेक्ट्रॉनिक और खिलौना का बड़ा व्यापारी है. व्यापार के सिलसिले में पेमेंट लेकर हावड़ा मेल के एस 2 में युवती जबलपुर से मुंबई जा रही थी. इसी दौरान हरदा रेलवे स्टेशन पर युवती का यह बैग दो शातिर चोरों ने चुरा लिया. इस मामले की शिकायत पर इटारसी जीआरपी ने आरोपियों की तलाश की.
200 सीसीटीवी सर्च किए :करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों के पास से 30 लाख 65 हजार रुपए नगद और बाइक जब्त करने में सफलता मिली. दोनों चोर भी जबलपुर के हैं. इतनी बड़ी राशि नगद का मामला हवाला कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है. इसलिए जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है. वारदात के बाद थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया को उनकी टीम के साथ तत्काल जबलपुर मुखबिर की सूचना पर रवाना किया गया था. जबलपुर मे ज्ञात हुआ कि संदिग्धों के कई आपराधिक रिकार्ड थाना बेलबाग में हैं.