नर्मदापुरम।जिले के सोहागपुर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद की हेराफेरी के मामले को लेकर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, सोहागपुर के ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House) का ताला खुलने पर वेयर हाउस के मालिक, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन मैनेजर तथा समिति प्रबंधक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए.(MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram moong Ghotala) (Narmadapuram moong Scam)
खरीदी बंद होने के बाद मूंग शिफ्ट: दरअसल, सोहागपुर में ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस में मूंग खरीदी बंद होने के 12 दिन बाद भी वेयर हाउस खोलकर सड़ी मूंग मिलाए जाले की जानकारी सामने आई थी. मामले में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मौके से 391 बोरी अमानक मूंग जब्त की थी. मामले में प्रशासन की टीम ने पंचनामा बनाकर नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को भेजा था. कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम मनोज ठाकुर के साथ प्रशासन की टीम वेयर हाउस पहुंची जहां खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस में अमानक सड़ी मूंग शिफ्ट की जा रही थी.मामले में अब मंत्री पटेल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि, इस मामले में किसी भी प्रकार के दबाव में आकर आरोपियों को बख्शा नहीं जाए.