नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्मकालीन में मूंग की फसल की सिंचाई हेतु तवा बांध से पानी छोड़ा गया. कार्यक्रम नर्मदापुरम जिले के तवानगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर है. जहां भी कुछ कमी आएगी तो हम उसकी मरम्मत करेंगे.
कैनाल व तालाबों से अतिक्रमण हटेगा :उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में नहर को पक्की करने का काम किया गया है. जो कैनाल बची हैं, उसे भी हम पक्की करने का प्रयास करेंगे. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भाजपा की सरकार जो बोलती है, वह करती है. मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किसी भी कैनाल, किसी भी तलाब पर अतिक्रमण हो, उसे तुरंत हटाएं. कैनाल के दोनों तरफ पौधरोपण किया जाए. अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा. पौधरोपण करने के दौरान अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ गई है. वह अपनी भांजियों को स्कॉर्पियो दे रहे हैं. हरदा और नर्मदापुरम जिले के किसानों को तवा डैम से 4 गुना आमदनी बढ़ी है.