होशंगाबाद। देशभर में कोविड-19 कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी के चलते होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह ने अपने गृह गांव लोलरी-रोसरा में कोरोना का टीका लगवाया.
- सांसद ने परिवार के सदस्यों के साथ कराया टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सांसद होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह ने अपने गृह ग्राम लोलरी रोसरा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई, स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सांसद राव उदय प्रताप सहित उनकी माता और परिवार के सदस्यों का भी वैक्सीनेशन किया. टीकाकरण के अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे स्वास्थ्य अमले में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया.
भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.