नर्मदापुरम।टाइगर स्टेट का रुतबा रखने वाले मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से हाथी बुलाए जा रहे हैं. अगले माह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 5 हाथी आ जाएंगे जो बारिश में पुराने 6 हाथियों के साथ मिलकर गश्त करेंगे. कर्मचारियों को क्षेत्रों में नियमित गश्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन हाथियों से गस्त आसानी से हो जाती थी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों की कमी थी जिसके चलते, कुछ ही क्षेत्रों में गश्त हो पाती थी. इस कमी को पूरा करने की कवायद कई दिनों से चल रही थी.
हाथियों से आसानी से होती है गश्त
अभी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 6 हाथी हैं. एक हाथी लगातार विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू के लिए ले जाया जाता है, बाकी बुजुर्ग और बच्चे हैं. अब नए और पुराने मिलाकर 11 हाथी हो जाएंगे जिससे बैक वाटर क्षेत्र के थानों पर हाथियों से गश्त आसानी से हो सकेगी. इधर, देखें तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों (Tiger state MP) की संख्या बढ़ रही है. इनकी सुरक्षा उचित और नियमित तरीके से हो सके इसलिए कर्नाटक से हाथियों को बुलाया जा रहा है.