मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: कांग्रेस ने अभी किसी को भी टिकट के लिए हरी झंडी नहीं दी, संगठनात्मक बैठक में बोले AICC सचिव संजय कपूर - कांग्रेस प्रत्याशियों की टिकट

शुक्रवार को होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की आयोजित संगठनात्मक बैठक में कांग्रेस के एआईसीसी सचिव संजय कपूर ने कहा कि अभी किसी भी प्रत्याशी की टिकट तय नहीं हुई है. साथ में उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Narmadapuram News
संगठनात्मक बैठक में बोले AICC सचिव संजय कपूर

By

Published : Aug 11, 2023, 10:44 PM IST

एआईसीसी सचिव संजय कपूर

नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में 4 महीने के बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और भाजपा में अभी तक किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं है, लेकिन इन दोनों ही पार्टी में जमकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज देखी जा रही हैं. कांग्रेस के एआईसीसी सचिव संजय कपूर ने खुले मंच से कहा कि अभी किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं हुआ है. कांग्रेस के एआईसीसी सचिव ने कहा कि "इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ होशंगाबाद की चारों विधानसभा सीट भी कांग्रेस जीतेगी."

संजय कपूर ने कहा- अभी नहीं तो कभी नहींः बता दें शुक्रवार को शहर के होटल एक्सप्रेस इलेवन इटारसी-होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की आयोजित संगठनात्मक बैठक में ब्लॉक, नगर, मंडलम, सेक्टर, बीएलए, निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान संजय कपूर ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि "पार्टी किसी को भी टिकट दे हमें पार्टी के सिंबल को लेकर चुनाव लड़ना है. एकजुट होकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे और हमारी जीत निश्चित होगी.

कांग्रेस प्रत्याशियों की जल्द जारी होगी सूची: इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी व विधायक संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जल्द सूची जारी की जाएगी. बड़ी संख्या में यहां पर कांग्रेसी एकजुट देखे गए. सभी ने हाथ उठाकर कांग्रेस को मजबूत करने का भरोसा भी दिलाया. इस दौरान कुछ युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली.

ये भी पढ़ें :-

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाकांत पांडे गुड्डन भइया, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम गांधी, शिवराज चंद्रोल, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, अनिल अवस्थी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details