नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में 4 महीने के बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और भाजपा में अभी तक किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं है, लेकिन इन दोनों ही पार्टी में जमकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज देखी जा रही हैं. कांग्रेस के एआईसीसी सचिव संजय कपूर ने खुले मंच से कहा कि अभी किसी भी प्रत्याशी का टिकट तय नहीं हुआ है. कांग्रेस के एआईसीसी सचिव ने कहा कि "इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ होशंगाबाद की चारों विधानसभा सीट भी कांग्रेस जीतेगी."
संजय कपूर ने कहा- अभी नहीं तो कभी नहींः बता दें शुक्रवार को शहर के होटल एक्सप्रेस इलेवन इटारसी-होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की आयोजित संगठनात्मक बैठक में ब्लॉक, नगर, मंडलम, सेक्टर, बीएलए, निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान संजय कपूर ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि "पार्टी किसी को भी टिकट दे हमें पार्टी के सिंबल को लेकर चुनाव लड़ना है. एकजुट होकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे और हमारी जीत निश्चित होगी.