नर्मदापुरम। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से प्रदेश में गलन वाली ठंड का दौर जारी है. ज्यादातर शहरों का पारा गिरता जा रहा है. पूरे प्रदेश में ठंड ने कहर बरपा रखा है, इसका असर नर्मदापुरम जिले में भी देखने को मिला. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में बेहद खूबसूरत नाजार दिखा. यहां देर रात का तापमान न्यूनतम 3.0 डिग्री दर्ज किया गया(Pachmarhi tourist enjoy dew drops became ice). न्यूनतम तापमान के चलते पचमढ़ी में सैलानी भी रोमांचित हो गए. गिरते हुए पारे के चलते बाहर से आने वाले सैलानियों को सुबह ओले देखने को मिले. पचमढ़ी में घास के मैदानों पर बर्फ जैसे ओले बिछे मिले, साथ ही पर्यटकों की जिप्सी पर भी ओले जमे हुए फॉर्म में मिले, जिसके चलते पर्यटक उत्साहित हो गए.
बढ़ती ठंड से गिरे ओले: जहां पिछले 3 दिन पहले गुरुवार की रात का तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पचमढ़ी का 6.2 डिग्री दर्ज किया गया था. शनिवार रात का तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है(Pachmarhi temperature dropped to 3 degree celsius), जिसके चलते पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को यहां पर बर्फ जैसे ओले देखने को मिले. इससे पर्यटक यहां पर रोमांचित भी हो रहे हैं, इस नजारे को देखते ही पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.