मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cold Wave पचमढ़ी में 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा, ओस की बूंदें बनी बर्फ, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ - पचमढ़ी में 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा

मध्यप्रदेश में ठंड कहर ढा रही है. खासकर यहां के पर्यटन वाली जगहों पर तो ओस की बूंदें जमने लगीं हैं(Pachmarhi tourist enjoy dew drops became ice). प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान शनिवार रात 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिसकी वजह से पर्यटकों ने रविवार सुबह अपने गाड़ियों पर ओले जमे देखे.

pachmarhi tourist enjoy dew drops became ice
पचमढ़ी के सैलानी लुत्फ उठा रहे

By

Published : Jan 8, 2023, 4:35 PM IST

पचमढ़ी में 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा

नर्मदापुरम। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से प्रदेश में गलन वाली ठंड का दौर जारी है. ज्यादातर शहरों का पारा गिरता जा रहा है. पूरे प्रदेश में ठंड ने कहर बरपा रखा है, इसका असर नर्मदापुरम जिले में भी देखने को मिला. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में बेहद खूबसूरत नाजार दिखा. यहां देर रात का तापमान न्यूनतम 3.0 डिग्री दर्ज किया गया(Pachmarhi tourist enjoy dew drops became ice). न्यूनतम तापमान के चलते पचमढ़ी में सैलानी भी रोमांचित हो गए. गिरते हुए पारे के चलते बाहर से आने वाले सैलानियों को सुबह ओले देखने को मिले. पचमढ़ी में घास के मैदानों पर बर्फ जैसे ओले बिछे मिले, साथ ही पर्यटकों की जिप्सी पर भी ओले जमे हुए फॉर्म में मिले, जिसके चलते पर्यटक उत्साहित हो गए.

बढ़ती ठंड से गिरे ओले: जहां पिछले 3 दिन पहले गुरुवार की रात का तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पचमढ़ी का 6.2 डिग्री दर्ज किया गया था. शनिवार रात का तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है(Pachmarhi temperature dropped to 3 degree celsius), जिसके चलते पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को यहां पर बर्फ जैसे ओले देखने को मिले. इससे पर्यटक यहां पर रोमांचित भी हो रहे हैं, इस नजारे को देखते ही पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Cold Wave MP इंदौर व उज्जैन शीतलहर की चपेट में, सभी स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक अवकाश घोषित

पर्यटकों के लिए ओस की बूंदें बनी बर्फ: ठंड के समय में पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. एमपी के अलावा अन्य प्रदेशों से भी यहां पर सैलानी ठंड का लुत्फ उठाने आ रहे हैं. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस होने की वजह से घास पर ओस की बूंदें बर्फ बनकर जमने लगी. इसे देखने के लिए रविवार को पर्यटक पहुंचे और खूब मजे किए. इस सीजन में पहला मौका है, जब पचमढ़ी का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. यहां गाड़ियों पर बर्फ जमी देखी गई, पौधों पर भी ओस की बूंदें जमी हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details