नर्मदापुरम। दो दिवसीय चिंतन बैठक पचमढ़ी में जारी है. आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है. चिंतन-मंथन के दूसरे दिन मंत्रिमंडल के साथ सीएम शिवराज विभागीय कार्यों के अलावा भी मंत्री समूह से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सुबह की शुरुआत दिनचर्या के अनुसार आम का पेड़ लगाकर की. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही धरती का वास्तविक श्रृंगार है, आइए हम सब पौधारोपण कर अपनी धरती को हरा-भरा और समृद्ध बनाएं.
विभागीय समीक्षा बैठकों के कार्यों की जानकारी लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री ने पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिवसीय चिंतन बैठक के दूसरे दिन गत 3 से 11 जनवरी की अवधि में हुई विभागीय समीक्षा बैठकों के निर्देशों के परिपालन के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी मंत्रीगणों से प्राप्त की. वहीं कृषि मंत्री ने बताया कि कल 12 घंटे बैठक चली है, परिवहन मंत्री ने बताया आज भी कई विभागीय योजनाओं को लेकर चर्चा होगी और कुछ नया नवाचार किया जाएगा.
2023 में पुनः कमल खिलेगा: कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि अच्छे वातावरण में बैठक हुई है. लगातार 12 घंटे हमने विभिन्न योजनाओं को लेकर धरातल पर क्या स्थिति है, क्या सुझाव निकलेंगे, सभी ने उसमें सुझाव भी दिए. मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने, प्रधानमंत्री का संकल्प कृषि से किसानों की आय दोगुनी हो. उसके लिए कृषि विभाग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य कर रहा है, 2023 में पुनः कमल खिलेगा.