मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 27, 2022, 2:11 PM IST

ETV Bharat / state

MP Cabinet in Pachmarhi: सरकार का प्लान, एक लाख हेक्टेयर में पायलट प्रोजेक्ट बनाकर नर्मदा के दोनों ओर होगी खेती

पचमढ़ी में दो दिवसीय बैठक में देर रात तक चिंतन-मंथन चलता रहा. कई योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंत्रिमंडल ने चर्चा की और कई बड़े निर्णय भी लिये गए. आज दूसरे दिन विभागों की समीक्षा होगी, जिसमें चर्चा होगी कि क्या इसमें किया गया है और क्या नवाचार किये जाएंगे, इन सभी बातों को लेकर चर्चा की जाएगी.

Second day of Pachmarhi meeting
पचमढ़ी बैठक का दूसरा दिन

नर्मदापुरम। दो दिवसीय चिंतन बैठक पचमढ़ी में जारी है. आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है. चिंतन-मंथन के दूसरे दिन मंत्रिमंडल के साथ सीएम शिवराज विभागीय कार्यों के अलावा भी मंत्री समूह से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सुबह की शुरुआत दिनचर्या के अनुसार आम का पेड़ लगाकर की. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही धरती का वास्तविक श्रृंगार है, आइए हम सब पौधारोपण कर अपनी धरती को हरा-भरा और समृद्ध बनाएं.

विभागीय समीक्षा बैठकों के कार्यों की जानकारी लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री ने पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिवसीय चिंतन बैठक के दूसरे दिन गत 3 से 11 जनवरी की अवधि में हुई विभागीय समीक्षा बैठकों के निर्देशों के परिपालन के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी मंत्रीगणों से प्राप्त की. वहीं कृषि मंत्री ने बताया कि कल 12 घंटे बैठक चली है, परिवहन मंत्री ने बताया आज भी कई विभागीय योजनाओं को लेकर चर्चा होगी और कुछ नया नवाचार किया जाएगा.

2023 में पुनः कमल खिलेगा: कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि अच्छे वातावरण में बैठक हुई है. लगातार 12 घंटे हमने विभिन्न योजनाओं को लेकर धरातल पर क्या स्थिति है, क्या सुझाव निकलेंगे, सभी ने उसमें सुझाव भी दिए. मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने, प्रधानमंत्री का संकल्प कृषि से किसानों की आय दोगुनी हो. उसके लिए कृषि विभाग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य कर रहा है, 2023 में पुनः कमल खिलेगा.

पचमढ़ी बैठक का दूसरा दिन: देर रात तक होता रहा चिंतन-मंथन, आज विभागीय कार्यों सहित आगामी रणनीति पर होगी चर्चा

समय से पहले की चने, मूंग और सरसों की खरीद: प्राकृतिक खेती के लिए एक लाख हेक्टेयर में पायलट प्रोजेक्ट बना कर नर्मदा के दोनों ओर खेती कराएंगे. सरसों में पांच लाख हेक्टेयर बढ़ाया है, चने का क्षेत्रफल बढ़ाया है. एक जिला एक उत्पाद को लेकर उसके तहत भी किसान की आय बढ़ाने में हम सफल रहे हैं. मई में जो चना, मूंग और सरसों की फसल की खरीदी होती थी उसे मार्च में की है. ग्रीष्मकालीन मूंग नर्मदापुरम संभाग के तवा डैम 23 तारीख को छुड़वाया.

दूसरे दिन विभागों को लेकर चर्चा होगी: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कल लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, कन्यादान योजना, गांव-गांव में नल जल से पानी देने की बात हो, जो कमेटियां मुख्यमंत्री जी ने बनाई थी उसमे सार्थक चर्चा हुई है. सारी योजनाएं भाजपा सरकार में बनी हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ही बनाई गई थी. उन्हें नए रूप में जनता के सामने पेश करना है, ताकि जनता को उससे लाभ प्राप्त हो सके. आज दूसरे दिन में विभागों की समीक्षा होगी, विभागों को लेकर चर्चा होगी. क्या हमने इसमें किया है और क्या नवाचार करेंगे, इन सभी बातों को लेकर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details