नर्मदापुरम।नेपाल में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नेत्रहीन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु होने वाला है. टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश की भी एक ब्लाइंड क्रिकेटर का चयन हुआ है. यह खिलाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम निमसाडिया की रहने वाली है. प्रिया कीर जिले की पहली दृष्टिबाधित इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जिनका चयन क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया में हुआ है. पहली महिला भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के गठन में उनका नाम शामिल किया गया है.
17 सदस्य टीम में प्रिया कीर का चयनःदरअसल नेपाल जाने वाली 17 सदस्य टीम में नर्मदापुरम की रहने वाली प्रिया कीर के चयन से लोग काफी खुश हैं. इस प्रतियोगिता में प्रिया कीर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. प्रिया करीब 2 सालों से क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रही हैं. बता दें कि दोनों आंखों से प्रिया देख नहीं पाती, लेकिन खेल का जुनून गजब का है. उन्होने इस खेल के सारे गुर सीख लिए हैं. भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ में अन्य राज्यों से आई खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनके साथ प्रिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जाएंगी.