मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में MP की प्रिया कीर का चयन, नेपाल में होगा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट - MP Blind Cricketer Priya Keer

25 अप्रैल से नेपाल में नेत्रहीन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए चयनित महिला भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी प्रिया कीर को भी शामिल किया गया है जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नेपाल में करेंगी.

Blind Cricketer Priya keer of madhya pradesh
महिला भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में प्रिया कीर का चयन

By

Published : Apr 13, 2023, 8:03 PM IST

प्रिया कीर नेपाल में लगाएंगी क्रिकेट के शॉट्स

नर्मदापुरम।नेपाल में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नेत्रहीन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु होने वाला है. टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश की भी एक ब्लाइंड क्रिकेटर का चयन हुआ है. यह खिलाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम निमसाडिया की रहने वाली है. प्रिया कीर जिले की पहली दृष्टिबाधित इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जिनका चयन क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया में हुआ है. पहली महिला भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के गठन में उनका नाम शामिल किया गया है.

17 सदस्य टीम में प्रिया कीर का चयनःदरअसल नेपाल जाने वाली 17 सदस्य टीम में नर्मदापुरम की रहने वाली प्रिया कीर के चयन से लोग काफी खुश हैं. इस प्रतियोगिता में प्रिया कीर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. प्रिया करीब 2 सालों से क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रही हैं. बता दें कि दोनों आंखों से प्रिया देख नहीं पाती, लेकिन खेल का जुनून गजब का है. उन्होने इस खेल के सारे गुर सीख लिए हैं. भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ में अन्य राज्यों से आई खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनके साथ प्रिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जाएंगी.

ये भी पढ़ें:-

मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हैं प्रियाःदृष्टिबाधित प्रिया नेपाल में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिद्वंदियों के छक्के छुड़ाएंगी. नर्मदापुरम में छोटे से गांव निमसाड़ीया की रहने वाले मध्यमवर्गीय किसान परिवार की यह खिलाड़ी अपनी दमदार बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं. प्रिया के पिता बृजलाल कीर किसान हैं और मां बसंती गृहणी हैं. साथ ही उनके परिवार में तीन भाई और एक बड़ी बहन है. प्रिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ग्राम निमसाडीया से पूरी की है, फिर नर्मदापुरम से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी सहित कॉलेज की पढ़ाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details