नर्मदापुरम।बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया के पुत्र और मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया पर अपने मामा की 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है. मंडल अध्यक्ष पर मामा की बेटियों ने धमकाने का भी आरोप है. जमीनी विवाद की शिकायत नर्मदापुरम के माखननगर थाने में की गई है और अब इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. दरअसल, माखननगर तहसील क्षेत्र में गांव चीलाचोन निवासी वीरेंद्र कुमार अपनी बेटी विजयलक्ष्मी और रिंकी के साथ तहसील कार्यालय और बाद में पुलिस थाने पहुंचे. उन्होने लिखित आवेदन दिया है जिसमें कई गंभीर आरोप बीजेपी नेता पर लगाए हैं. उनका आरोप है कि विकास नारोलिया पिछले 8 वर्षों से उनके पिता की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. ना जमीन बेंचने देते हैं और ना खेती करने देते हैं. हमें गुंडे लाकर धमकाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं.
आरोप झूठा:वहीं मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि "वीरेंद्र ठाकुर की बहनों (मेरी मौसियों) ने अपने हक के लिए कोर्ट की शरण ली है. जमीन का मामला विचाराधीन है. हमने माखन नगर थाने में वीरेंद्र ठाकुर, उनकी पुत्री, दामाद और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी खेती करने से रोकने और जान को खतरे की शिकायत की है. इससे बचने के लिए वीरेंद्र ठाकुर और उनकी बेटियों ने मेरे खिलाफ झूठा शिकायती पत्र दिया है."