मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव पर भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD Sharma - नर्मदापुरम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हो रहे पथराव पर भाजपा आगबबूला हो गई है. ट्रेन पर हो रहे पथराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (MP BJP state president VD Sharma) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी के जरिए ट्रेन का लाभ जनता को नहीं लेने दिया जा रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सौगात का फायदा जनता को लेने नहीं दे रही है. यही वजह है कि वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव किया जा रहा है.

MP BJP state president VD Sharma furious
दे भारत ट्रेन पर हुए पथराव पर भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD Sharma

By

Published : Jan 7, 2023, 12:15 PM IST

दे भारत ट्रेन पर हुए पथराव पर भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD Sharma

जबलपुर/नर्मदापुरम।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में विकास के मुद्दों के अमल में लाने पर रोड़े अटकाए जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन देश के लिए एक बड़ी सौगात है, लेकिन पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी चरम पर है. उन्होंने प.बंगाल की जनता से भी आह्वान किया है कि वे इस तरह की गुंडागर्दी पर रोक लगाने के लिए आगे आएं. बता दें कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों को लेकर भी बीजेपी आक्रामक रही है.

क्या है मामला :दरअसल 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हाल में ही शुरू हुआा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विधिवत संचालन शुरू किया था, लेकिन संचालन के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना का होना, इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रही है. सोमवार को पश्चिम बंगाल मे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.

नर्मदापुरम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी :भाजपा मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव नर्मदापुरम के दौरे पर पहुंचे. यहां प्रदेश प्रभारी भाजपा की बैठकों में शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मुरलीधर राव ने सर्वधर्म के लोगों से मुलाक़ात की. उन्होंने भाजपा प्रबंध समिति सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, सहित विधायकों और सांसद व पदाधिकारीयो को मार्गदर्शन दिया. साथ ही मंडल और मोर्चा की बैठकों एवं सोशल मीडिया पर योजनाओं का प्रचार और 51 प्रतिशत वोट पर ध्यान देने को कहा.

VD Sharma का पलटवार, जारी करें CD वरना झूठ बोलना बंद करें नेता प्रतिपक्ष

प्रबुद्धजनों के साथ संगोष्ठी :प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी में मुरलीधर राव ने चर्चा के दौरान कहा कि राजनीति केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों के विषयों के लिए है. राजनीतिक दृष्टि व सांसारिक दृष्टि से एकता का एक बोध है और हमारा समाज पूरा एक है और एक रहेगा. लेकिन संविधान में लिखने मात्र से एक है, ऐसा नहीं होता. संविधान में जो लिखा है, बार-बार अपने लोगों के मन और भावनाओं में यह बार-बार नहीं होता है. आज मैं भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी हूं. यह एक ऐसी पार्टी है जिसने देश में 1952 से चुनाव लड़ना शुरू किया. भारतीय जनसंघ के नाम से जब लोग बोलते थे कि कश्मीर के नाम से बोलने से क्या वोट मिलता है. महंगाई के बारे में बोलो, सड़क के बारे में बोलो, बिजली के बारे में बोलो, कश्मीर के बारे में बोलने से क्या वोट मिलता है, इस प्रकार की बातें लोग बोलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details