होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शुक्रवार रात को पचमढ़ी में निजी कार्यक्रम से लौटते हुए पिपरिया आएं. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जब वे मंच पर आए थे, वो अपने कपड़ों को लेकर थोड़ा असहज दिखाई दिए. दरअसल पार्टी के कार्यक्रम में वो कैजुअल कपड़े पहने हुए थे.
जींस-शर्ट में असहज दिखें एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, जानें आखिर क्या थी वजह
पार्टी के कार्यक्रम में पारंपरिक पोशाक में नहीं होने पर असहज दिखें एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (MP BJP President VD Sharma). जींस-शर्ट और जैकेटे पहने नजर आएं बीजेपी सांसद, कार्यकर्ताओं को दी नसीहत.
पार्टी के कार्यक्रम में कैजुअल कपड़े
होशंगाबाद में बीजेपी के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. लेकिन इस दौरान उन्हें अपना पहनावा अजीब लगा. जींस, शर्ट, जैकट में जेंटलमैन बनकर प्रदेश अध्यक्ष मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि मुझे इस अवस्था में यहां ऑड लग रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मंच पर इस पहनावे में आना ठीक नहीं लगा. यहां सभी सम्मानीय लोग मौजूद हैं, लेकिन मुझे इस तरीके से आना अच्छा नहीं लगा. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष कहना चाह रहे थे कि मैं एक नेता की वेशभूषा में आता तो ठीक रहता.
बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद
भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के घर हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए बूथ लेवल मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा बूथ लेवल की पूरी जानकारी भाजपा द्वारा बनाए गए पर एप पर लोड करनी है. पूरी जानकारी केंद्र नेतृत्व तक जाएगी. एप्प पर एक क्लिक करते हुए बूथ लेवल की सभी जानकारी पहुंच जाएगी. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बूथों पर पीएम के मन की बात का प्रसारण हो, इसे लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए.