नर्मदापुरम। दो बार के नर्मदापुरम के पूर्व विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा के बड़े भाई गिरिजा शंकर शर्मा ने आज बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. लंबे समय से पूर्व विधायक भाजपा से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इससे पूर्व में भी उन्होंने पार्टी के बारे में तवज्जो नहीं मिलने के बारे में खुलकर बोला है. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने चर्चा के दौरान स्पष्ट किया की जहां से डॉक्टर सीतासरण शर्मा चुनाव नही लड़ेंगे, वहां से उनकी चुनाव लड़ने को लेकर प्राथमिकता रहेगी.
गिरिजा शंकर ने सरकार पर लगाए आरोप: गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि "शुरुआती सालों में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए है, लेकिन वह सब गायब हो गए. महंगे स्कूलों का बोझ बढ़ रहा है. महंगाई बढ़ रही है, इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. ₹1100 में गैस सिलेंडर मिल रहा है, पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ रहा है. यदि दामों को बढ़ाते हैं तो उन्हें काम भी करो. सरकार छोटे-मोटे लॉलीपॉप दे रही है. सरकार के पास कोई लंबी दृष्टि नहीं है कि सरकार कैसे चलानी है. महाकौशल विंध्य प्रदेश और बुंदेलखंड बहुत उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं, यह ठीक नहीं है. पूरे प्रदेश का विकास होना चाहिए. एजुकेशन पर ध्यान देना चाहिए."