नर्मदापुरम। इटारसी में एक निजी होटल में कांग्रेस की मंडलम सेक्टर और वार्ड अध्यक्ष की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी नर्मदापुरम पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "इटारसी में हुए आयकर छापों में कांग्रेस के परिवारों पर ही छापे मारे गए है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "बजरंग दल के सदस्य ही गौ-तस्करी कर रहे हैं."
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रताड़ित कर रही: गुरुवार को नर्मदापुरम पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के नेता प्रताड़ित कर रहे हैं. इटारसी में भी कांग्रेस के परिवारों पर छापा मारा गया है, साथ ही धौंस देकर गए हैं की आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो जांच बंद हो जाएगी." वहीं बाबाओं के दरबार में राजनीतिक पार्टियों की गस्त बढ़ने के प्रश्न को लेकर दिग्विजय ने कहा कि "बाबा और धर्म एक आस्था का प्रतीक हैं, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए." दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी ने तो कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. जिसमें लिखा है आप धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते. उन्होंने कहा जय बजरंग बली नाम लेकर वोट का बटन दबाना, लेकिन जिस प्रकार का नतीजा आया है, वह आपके सामने है."