मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण: सांसद और कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

होशंगाबाद जिले में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक विजय पाल सिंह सहित कलेक्टर धनंजय सिंह भदोरिया ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

mp-and-collector-inspected-hoshangabad-district-hospital
सांसद और कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 14, 2021, 2:19 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक विजय पाल सिंह और कलेक्टर धनंजय सिंह भदोरिया ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन, हेल्थ डिपार्टमेंट और हेल्थ वर्कर्स बेहतर काम कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री भी कई जिलों में नियुक्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विधायक लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

सांसद और कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिंदगी की कालाबाजारी! रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन के बार में सांसद ने क्या कहा ?

होशंगाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में उन्होंने बताया कि जल्दी ही कमेटी के माध्यम से इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा. प्राइवेट अस्पताल में भी इंजेक्शन की उतनी आवश्यकता है, जितनी शासकीय अस्पतालों में. दो-तीन दिनों में इंजेक्शनों की सोर्टेज पूरी हो जाएगी. मैं बनखेड़ी, पिपरिया और बाबई होते हुए आया हूं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसे जनता कर्फ्यू कहा जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि मौतों के आंकड़े छुपाने को लेकर अगर एक समय में दो घटनाएं होती है, तो एक समय में एक ही जगह जाया जा सकता है. इसी तरह मौतों के आंकड़े छुपाए नहीं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details