मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन

By

Published : Jan 14, 2021, 12:09 PM IST

इटारसी केसला ब्लॉक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ मांगे पूरी नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

Panchayat and Rural Development Department
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

होशंगाबाद। इटारसी के केसला ब्लॉक के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया है, कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मजदूर बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

विभाग के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मनरेगा में श्रमिक बढ़ाने पर दबाव डाला जा रहा है. जिन पंचायतों में अधिक श्रमिकों की जरूरत नहीं है, फिर भी श्रमिक बढ़ाने कहा जाता है, नहीं बढ़ाने पर पंचायत कर्मियों पर निलंबन, बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाती है, जिसका वो विरोध कर रहे हैं, कर्मचारियों का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई, तो 15 जनवरी को वो कलेक्टर से मिलकर पूरे ममाले की शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details