होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर फ्लाईओवर बनाने के पहले हाई-वे के किनारे लगे 335 पेड़ों को काट दिया जाएगा. जहां एक ओर सरकार वृक्षारोपण की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर फ्लाईओवर बनाने के लिए पेड़ों की कटाई भी करने जा रही है.
वृक्षारोपण का संदेश देकर भूला प्रशासन, सैकड़ों पेड़ों पर चलवा दी आरी, जानें क्यों - itarsi railway junction
इटारसी में रेलवे जंक्शन पर फ्लाईओवर बनाने के लिए एनएच 69 के दोनों ओर डायवर्सन मार्ग बनाएगा. यही कारण है कि डायवर्सन मार्ग के दायरे में आने वाले 335 पेड़ों को काटा जा रहा है.
निर्माण कार्य के लिए रेलवे रैसलपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एनएच 69 के दोनों ओर डायवर्सन मार्ग बनाएगा. यही कारण है कि डायवर्सन मार्ग के दायरे में आने वाले 335 पेड़ों को काटा जा रहा है. इसके लिए प्रशासन और वन विभाग ने रेलवे को पेड़ काटने की सहमति भी दे दी है. इतने पेड़ काटे जाने से पर्यावरण को बड़ा नुकसान होगा.
इटारसी पवारखेड़ा से जुझारपुर तक बन रहे 11.35 किमी लंबे बाइपास रेलवे ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहित कर रेलवे ने साल 2011 में काम शुरू कर दिया था. योजना के तहत अब तक बेस बनाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं न्यू यार्ड में ओवरब्रिज का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इस प्रोजेक्ट में अब रैसलपुर में फ्लाईओवर का काम शुरू होना है.