मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पागल कुत्ते का शिकार बने 12 लोग, नगर पालिका सक्रिय

जिले के बानापुरा में एक पागल कुत्ते का आंतक है. यहां के 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते का शिकार बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग भी हुए. कुत्ते को ढ़ूढने के लिए नगर पालिका की टीम रवाना कर दी गई है.

More than 1 dozen people become mad dog victims in Banapura, hoshangabad news, dog bite
बानापुरा में पागल कुत्ते का शिकार बने 1 दर्जन से अधिक लोग

By

Published : Mar 14, 2021, 4:47 PM IST

होशंगाबाद। जिले के बानापुरा में एक पागल कुत्ते की दहशत है. शुक्रवार की सुबह कुत्ते ने एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया. कुत्ते ने अपने घर में खेल रहे एक बच्चे को भी अपना शिकार बना लिया. पागल कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत है. चतरखेड़ा निवासी ओमप्रकाश लोवंशी ने बताया कि मैं गांव से आ रहा था तभी रेलवे गेट की तरफ एक काला कुत्ता आया और कुत्ते ने पीछे से पैर पकड़ लिया.

बानापुरा में पागल कुत्ते का शिकार बने 1 दर्जन से अधिक लोग
  • युवक का पैर लहूलुहान

इसी तरह लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया. लोगों ने बताया कि एक युवक को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काटा कि उसकी जींस फट गई, यहां तक की उसका पैर भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. पागल कुत्ते ने शुक्रवार की सुबह ही एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट-कर घायल कर दिया. वहीं इस बीच भाजपा नेता संतोष पारीख अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी नगर पालिका सीएमओ को दी गई.

पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, कई लोगों को बनाया अपना शिकार

वहीं नगर पालिका सीएमओ यशवंत राठौर का कहना है कि जानकारी मिलते ही टीम बनाकर कुत्ते को ढूँढने के लिए रवाना कर दी गई है. पागल कुत्ते की तलाश जारी है. नगर पालिका की टीम मौके से कुत्ते को जल्द पकड़ लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details