होशंगाबाद। जिले के बानापुरा में एक पागल कुत्ते की दहशत है. शुक्रवार की सुबह कुत्ते ने एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया. कुत्ते ने अपने घर में खेल रहे एक बच्चे को भी अपना शिकार बना लिया. पागल कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत है. चतरखेड़ा निवासी ओमप्रकाश लोवंशी ने बताया कि मैं गांव से आ रहा था तभी रेलवे गेट की तरफ एक काला कुत्ता आया और कुत्ते ने पीछे से पैर पकड़ लिया.
- युवक का पैर लहूलुहान
इसी तरह लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया. लोगों ने बताया कि एक युवक को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काटा कि उसकी जींस फट गई, यहां तक की उसका पैर भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. पागल कुत्ते ने शुक्रवार की सुबह ही एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट-कर घायल कर दिया. वहीं इस बीच भाजपा नेता संतोष पारीख अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी नगर पालिका सीएमओ को दी गई.