नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बायसन( गोर) की संख्या में इजाफा हुआ है. एसटीआर क्षेत्र में करीब 5 हजार से अधिक बायसन है. अब इन बायसनों को एक प्रोजेक्ट के तहत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसटीआर क्षेत्र से 15 बायसन (गोर) और कान्हा टाइगर रिजर्व से 35 बायसानों को शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक साल में इन बायसानों को संजय टाइगर रिजर्व सीधी में शिफ्ट किया जाएगा. जिसको लेकर टीम ने सर्वे भी कर लिया है.
35 संजय रिजर्व जाएंगे बायसन:एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्ण मूर्ति के अनुसार मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बायसनों( गोर) को संजय टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है. जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं कान्हा टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 50 गोर छोड़े जाएंगे. संजय टाइगर रिजर्व में छोड़े जाने वाले बायसनों में कान्हा टाइगर रिजर्व से 35 संजय टाइगर रिजर्व जाएंगे तो वहीं 15 बायसन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व में पहुंचाए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी भी कर ली गई है. साथ ही टीम द्वारा सेलेक्ट किया गया है, जिन्हें जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा.
सतपुड़ा रिजर्व में चल रही तैयारियां: एल कृष्ण मूर्ति ने बताया की इसी साल में इस प्रोजेक्ट को होना है. इसको लेकर प्रारंभिक तैयारियां कान्हा टाइगर रिजर्व में चल रही है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट इंडिया से वैज्ञानिक आए थे. टीम द्वारा बायसन (गोर) को यहां सिलेक्ट किया गया है. फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है. जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बायसन(गोर) को दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए ले जाया जा रहे हैं. उन्होंने बताया की वहीं इनकी संख्या भी अधिक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ी है. एसटीआर क्षेत्र में बायसनों की संख्या मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंडियन गोर की संख्या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ही है. इनकी संख्या यहां करीब 5 हजार से अधिक संख्या है.