होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को मूंग कि फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी. वहीं, लगातार बारिश की वजह से अब मूंग की फसल खराब हो रही है, अंकुरित मूंग काली पड़ गई है. किसानों को फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चलाने में समस्या आ रही है.
दरअसल, जिले में लगातार चार दिनों से बारिश के चलते किसानों को फसल बर्बादी का डर सता रहा है. करीब 5 दिन पहले तक किसानों को मूंग की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी. लेकिन जिस तरह से मूसलाधार बारिश हुई उसने उनकी उम्मीदों पर प्रहार कर दिया है. किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मूंग की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है.