मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम की मार: किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, मूंग की फसल को भारी नुकसान

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों फिक्रमंद है. बारिश की इन बूंदों ने उनकी उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया है. मूंग की अच्छी फसल पर उन्हें मुसीबत के बादल मंडराते दिख रहें हैं.

Moong crop ruined
मूंग की फसल हुई बर्बाद

By

Published : Jun 16, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:08 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को मूंग कि फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी. वहीं, लगातार बारिश की वजह से अब मूंग की फसल खराब हो रही है, अंकुरित मूंग काली पड़ गई है. किसानों को फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चलाने में समस्या आ रही है.

दरअसल, जिले में लगातार चार दिनों से बारिश के चलते किसानों को फसल बर्बादी का डर सता रहा है. करीब 5 दिन पहले तक किसानों को मूंग की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी. लेकिन जिस तरह से मूसलाधार बारिश हुई उसने उनकी उम्मीदों पर प्रहार कर दिया है. किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मूंग की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है.

नकली बीज ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कंपनियों से किया तौबा-तौबा

मानसून ने बर्बाद कर दी मूंग की दाल

पथौड़ी गांव के किसान राहुल चौरे ने बताया की बारिश की वजह से मूंग के दाने दोबारा अंकुरित हो गए हैं, एवरेज में फर्क आया है. हमें लग रहा है कि इस बार हमें बहुत नुकसान होने वाला है. पिछले साल तक 6 बोरी मूंग निकाल लिया करते थे. इस बार मानसून के कारण तीन बोरी मूंग ही निकाल पा रहे हैं. फसल का एवरेज भी पिछली बार की अपेक्षा इस बार कम है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details