नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा तहसील में गौ तस्करों की पिटाई कर हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक में लगभग 2 दर्जन से अधिक गौवंश को बेरहमी से भर कर ले जाया जा रहा था. जिसके बाद खबर लगने पर गुस्साए लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और गौ तस्करों में से एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. (Narmadapuram Mob Lynching)
नर्मदापुरम में गौ तस्करों की पीट पीट कर हत्या घायलों का इलाज जारी:पूरा मामला सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव का है, जहां गौ तस्करों को रोककर उनकी बेतहाशा पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जो महाराष्ट्र अमरावती का रहने वाला बताया जा रहा है. (Narmadapuram Cow Trafficking) इसके अलावा 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
उज्जैन पुलिस ने दो गौ और शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, गायों के वध के लिए की जाती थी तस्करी
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सहित कई अधिकारी:मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहीं डीआईजी, एसपी, कलेक्टर ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि "रात करीब 12:30 की घटना है, जिसमें ट्रक अवैध रूप से गौवंश लेकर जा रहा था. इसमें महाराष्ट्र के अमरावती के लोग थे, जिनके साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की गई. एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं 2 का इलाज जारी है. घटना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अवैध गौवंश का मामला भी दर्ज किया गया है."
कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल:मामले पर एमपी कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, "मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा के बराखड़ ग्राम में मॉब लीचिंग की घटना सामने आयी है, एक व्यक्ति की हत्या व दो लोग गंभीर घायल है. यदि किसी ने कोई भी गैरकानूनी कार्य किया है तो उसको सजा देना कानून का कार्य है. आरोपियों का भाजपा से जुड़ाव सामने आ रहा है, आरोपियों को बचाने का प्रयास.."
भोपाल जबलपुर हाईवे पर भारी वाहनों की चपेट में आने से मर रही हैं गायें, कंप्यूटर बाबा ने जारी किया वीडियो
NH-12 पर मिले कई गायों के शव:इससे पहले मंगलवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के NH-12 में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कई गायों की मौत हो गई थी, मामले को लेकर स्यासी घनासान मचा था. जिसके बाद महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, आचार्य प्रमोद सहित मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज सरकार से गौमाताओं के लिए अतिशीघ्र उचित व्यवस्था किए जानें की मांग की थी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.