मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक विजयपाल सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बांटा राशन - विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटा राशन

होशंगाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए विधायक विजयपाल सिंह ग्रामीण इलाकों में पंहुचे और दौरा किया. इस दौरान सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

MLA visited flood areas
विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बाटा राशन

By

Published : Sep 12, 2020, 9:37 PM IST

होशंगाबाद। बाबई विकासखंड के बज्जरवाड़ा, तमचरु, मुडियाखेड़ा, खरगावली और गनेरा में बाढ़ प्रभावित उपखंडों का सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल सिंह ने दौरा किया, जहां किसानों की नष्ट हुई फसल, मकान और मवेशियों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

इस दौरान इन क्षेत्रों के हितग्राहियों को 50 किलो गेहूं का वितरण किया गया. इस अवसर पर राजस्व विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग के साथ-साथ आरी मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव, बाबई मंडल अध्यक्ष निकलेश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्रज किशोर मीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

बाढ़ और अत्यधिक वर्षा के चलते ग्रामीणों की फसल और मकान क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इन ग्रामीण इलाकों में लोगों का खाने-पीने का सामान बारिश की भेंट चढ़ गया, जहां लोग एक-एक दाने के मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में विधायक विजयपाल सिंह इन क्षेत्रों में पहुंचकर राशन उपलब्ध करा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details