मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, पीड़ितों को 50-50 किलो गेहूं की मदद - सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक विजयपाल सिंह ने ग्रामों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने बाढ़ प्रभावितों को 50-50 किलो गेहूं का वितरण किया. साथ ही फसल नुकसान का सर्वे कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

MLA visited flood affected villages in hoshangabad
विधायक ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया दौरा

By

Published : Sep 7, 2020, 10:11 PM IST

होशंगाबाद।जिले में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने सोमवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. विधायक ने नर्मदा नदी और तवा नदी के किनारे रहने वाले बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर 50-50 किलो गेहूं का वितरण किया. साथ ही हर संभव मदद का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया.

दरअसल पिछले दिनों बारिश के कारण जिले में आई भीषण तबाही के बाद सोमवार को सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल सिंह ग्राम पाहनवरी, चादंला, मगरिया में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले. विधायक ने पीड़ितों की फसल नुकसानी का सर्वे कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं बाढ़ प्रभावितों को 50- 50 किलो गेहूं अनाज वितरण किया गया है.

इस अवसर विधायक के साथ सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अंचलों का दौरा किया. बाढ़ से फसल के नुकसान का सर्वे कर जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलवाने का भरोसा भी दिया. इस दौरान विधायक ने तुरंत अनाज भी उपलब्ध कराया. आज विधायक विजयपाल सिंह ने सबसे बाढ़ से प्रभावित ग्राम पाहनवरी ,चादंला, मगरिया का दौरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details