होशंगाबाद। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल से भोपाल में मुलाकात की. विधायक ने कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि किसानों की इस साल की चने की फसल 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर या 10 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी की जाए.
विधायक ने की सीएम और कृषि मंत्री से मुलाकात, किसानों के लिए की ये मांग - होशंगाबाद
होशंगाबाद के सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने सीएम और कृषि मंत्री से मुलाकात कर किसानों की चने की फसल 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर या 10 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी के लिए अनुरोध किया.
विधायक विजय पाल सिंह ने बताया कि 2017-18 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 19 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से खरीदी की गई थी और 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से चने की खरीदी की गई थी, जो बहुत कम कर दी गई थी जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस साल ज्यादा आंधी चलने के कारण गेहूं की फसल आड़ी हुई है, जिसके कारण मिट्टी ज्यादा हो गई है खरीदी के समय गेहूं के बराबर मिट्टी है. उसे किसानों की सुविधा के लिए खरीदा जाए. विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.