होशंगाबाद। इटारसी के रेस्ट हाउस में कोरोना संक्रमण के दौरान विकास को गति देने कि लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बैठक करके शहर में निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए.
बैठक में न्यास बायपास से श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल तक रोड निर्माण, बीओटी कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, ठोस अपशिष्ट प्रबंध जिलवानी, जल आवर्धन योजना के तहत जल वितरण पाइप लाइन, मेहराघाट जल संयंत्र के तकनीकि पहलुओं पर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बनने वाले नालों का काम जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए, इसके अलावा शहर की पान की दुकानों को खोलने के संबंध में चर्चा हुई जिसमें विधायक ने कहा कि पान दुकान खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की जाए.
तीन दिन में शुरू होंगे ये काम
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने न्यास कॉलोनी बायपास से नये खेड़ा स्टेडियम के लिए प्रस्तावित रोड का कार्य आगामी तीन दिन में प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके साथ ही तवा कॉलोनी में प्रस्तावित बस स्टैंड के काम को भी शुरू करने के लिए कहा है, यदि काम शुरू करने में कोई तकनीकी परेशानी होती है तो उससे तत्काल अवगत कराने को कहा गया है. ताकि संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उस परेशानी को दूर किया जा सके.