मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद : विकास के कामों को गति देने के लिए विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सभी काम ठप पड़े हुए हैं उन्हें गति देने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली और सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.

MLA takes meeting of officials to speed up development work
विकास के कामों को गति देने के लिए विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : May 31, 2020, 1:27 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के रेस्ट हाउस में कोरोना संक्रमण के दौरान विकास को गति देने कि लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बैठक करके शहर में निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए.

बैठक में न्यास बायपास से श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल तक रोड निर्माण, बीओटी कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, ठोस अपशिष्ट प्रबंध जिलवानी, जल आवर्धन योजना के तहत जल वितरण पाइप लाइन, मेहराघाट जल संयंत्र के तकनीकि पहलुओं पर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बनने वाले नालों का काम जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए, इसके अलावा शहर की पान की दुकानों को खोलने के संबंध में चर्चा हुई जिसमें विधायक ने कहा कि पान दुकान खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की जाए.

तीन दिन में शुरू होंगे ये काम

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने न्यास कॉलोनी बायपास से नये खेड़ा स्टेडियम के लिए प्रस्तावित रोड का कार्य आगामी तीन दिन में प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके साथ ही तवा कॉलोनी में प्रस्तावित बस स्टैंड के काम को भी शुरू करने के लिए कहा है, यदि काम शुरू करने में कोई तकनीकी परेशानी होती है तो उससे तत्काल अवगत कराने को कहा गया है. ताकि संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उस परेशानी को दूर किया जा सके.

समीक्षा बैठक के दौरान जल आवर्धन योजना के तहत लोगों को नल कनेक्शन देने के लिए जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसपर विधायक डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि पहले जितनी पाइप लाइन बिछाई हैं, उनके कनेक्शन किए जाएं, पेविंग ब्लाक्स लगाएं, इसके बाद ही आगे काम शुरू करवाए जाएं. इससे पहले शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई नहीं करायी जाए. इस दौरान मेहराघाट जल आवर्धन योजना के तकनीकि पहलुओं पर भी चर्चा की गई.

जल संकट के लिए बने कंट्रोल रूम

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका में एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में शहर में पेयजल संकट की स्थिति पैदा न हो इस बात का ध्यान रखा जाए, बावाजूद इसके अगर किसी तकनीकि कारणों से जलस्तर में गिरावट के कारण जलसंकट की स्थिति पैदा हो तो उसकी जानकारी भी दी जाए, वहीं इसकी जानकारी और शिकायत प्राप्त करने के लिए नगर पालिका में एक कंट्रोल रूम बनाया जाए और उसका नंबर आमजनों को दिया जाए.

इस दौरान एसडीएम सतीश राय, सीएमओ चंद्रप्रकाश राय, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, टीटू सलूजा, निवृतमान पार्षद राकेश जाधव उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details