होशंगाबाद। जिलेभर में पीला मोजेक रोग से सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के बाद मंगलवार को सिवनी मालवा के क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कई गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम थुआ, झकलाय, चापड़ाग्रहण सहित टप्पा तहसील शिवपुर के अंतर्गत आने वाले अन्य गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचे. जबकि पिछले पंद्रह दिनों से जिले भर के किसान पीला मोजेक बीमारी के चलते ज्ञापन सौंपकर सर्वे कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
फसल निरीक्षण के दौरान विधायक दो दिन पहले नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर द्वारा कृषि अधिकारियों को खेतों का सर्वे किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अब विधायक भी किसानों के खेतों में पहुंचकर अधिकारियों को खराब हुई फसलें दिखा रहे हैं.
विधायक ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि सिवनी मालवा विधानसभा में अतिवृष्टि और पीला मोजेक से होने वाले नुकसान का जल्द ही सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाया जाए. सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में अतिवृष्टि एवं हवा से मक्के की फसल आड़ी होकर खराब हो चुकी है.
सोयाबीन की फसलें पीली पड़कर खराब हो चुकी हैं, विधायक ने कहा कि इस कोरोना संकटकाल में किसान बहुत परेशान हैं एवं फसलों की हालत देखकर किसान बहुत दुखी हैं. इसके बावजूद बर्बाद फसलों का ना सर्वे हुआ है. ना किसानों को मुआवजा मिला है. जिससे किसान इस कोरोना के दौर में दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि मौसम की मार से किसानों की आर्थिक दशा भी काफी खराब हो चुकी है. वह कर्ज में दबकर अपना और परिवार का जीवन यापन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सिवनी मालवा में हुए फसलों के नुकसान से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.