मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक होशंगाबाद ने SDM की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए DGP को लिखा पत्र - Charges on the administration of Dr. Sitasharan Sharma

होशंगाबाद विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण की कॉल डिटेल निकालने की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है.

MLA Hoshangabad wrote letter to DGP to get call details of SDM
डॉ सीताशरण शर्मा के प्रशासन पर आरोप

By

Published : Feb 14, 2020, 7:54 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद-इटारसी के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने प्रशासन पर निष्पक्षता से काम ना करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बदनाम करने का षड्यंत्र रचने की बात भी कही है. साथ ही इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण की कॉल डिटेल निकालने की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है.

डॉ सीताशरण शर्मा के प्रशासन पर आरोप

विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्षता से काम नहीं करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है. उनका कहना है कि 'पूर्व कलेक्टर शिलेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं का पुतला जलाने को अच्छा बताते थे और व्हाट्सएप ग्रुप पर गुड लिखकर सराहना करते थे. उसी तरह इटारसी एसडीएम कार्यकर्ताओं का पुतला जलाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं.'

इसी बात की पुष्टि के लिए सीताशरण शर्मा ने मध्य प्रदेश बीजेपी को पत्र लिखकर इटारसी एसडीएम की कॉल डिटेल निकलवाने की मांग की है. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता और एसडीएम के संबंधों की जानकारी मिल सके.

दरअसल विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी थाने में पहुंचकर एसडीएम के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत किया है. आवेदन के माध्यम से हरेंद्र नारायण सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 166,167 A के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details