होशंगाबाद। होशंगाबाद-इटारसी के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने प्रशासन पर निष्पक्षता से काम ना करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बदनाम करने का षड्यंत्र रचने की बात भी कही है. साथ ही इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण की कॉल डिटेल निकालने की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है.
विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्षता से काम नहीं करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है. उनका कहना है कि 'पूर्व कलेक्टर शिलेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं का पुतला जलाने को अच्छा बताते थे और व्हाट्सएप ग्रुप पर गुड लिखकर सराहना करते थे. उसी तरह इटारसी एसडीएम कार्यकर्ताओं का पुतला जलाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं.'