होशंगाबाद।गांधी स्टेडियम की टूटी दीवार और नाली को लेकर हाकी संघ 6 साल से इसे बनाने के मांग कर रहा है. रविवार को विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा अपने समर्थकों के साथ टूटी दीवार को देखने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा कि टूटी दीवार और नाली का काम कल से शुरू हो जायेगा.
गांधी स्टेडियम की टूटी दीवार देखने पहुंचे डॉ सीताशरण शर्मा, कहा- कल से शुरू होगा काम - inspected Gandhi Stadium
रविवार को विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि गांधी स्टेडियम की दीवार का काम कल से शुरू होगा. पढ़िए पूरी खबर...
बीते दिनों हाकी खिलाड़ियों ने दीवार और नाली बनाये जाने को लेकर ध्यानचंद चौराहे पर सडक पर हॉकी खेलकर विरोध दर्ज कराया था. इसके बाद नगरपालिका की सीएमओ के बीच हाकी खिलाड़ी के बीच विवाद हो गया था. हालांकि बाद में दीवार बनाने का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हो गया. सीएमओ और एसडीएम सतीश राय ने भी गांंधी स्टेडियम जाकर मौके का मुआयना कर जल्दी ही दीवार और नाली बनाने का आश्वासन दिया था.
रविवार को विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि गांधी स्टेडियम की दीवार का काम कल से शुरू होगा. इसमें भूमिगत नाली बनेगी साथ ही दीवार में आपातकालीन गेट भी होगा.